भगवान से कामना है ममता बनर्जी जल्‍द ठीक हों लेकिन हमले की जांच में देर क्‍यों की जा रही: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता ने कहा, पश्चिम बंगाल के लोग भावुक किस्म के होते हैं.यह राज्‍य के लोगों की भावनाओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अधीर रंजन ने कहा, जब ममता की सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी तो उन पर हमला कैसे हो गया
नई दिल्ली:

West Bengal Assembly elections: पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee)  पर हुए हमले को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. अधीर रंजन ने NDTV से चर्चा में कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और वह पुलिस मंत्री भी हैं. जब उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी तो कैसे 'हमलावर' उनके करीब पहुंच गए और उन्हें घायल कर दिया? उन्‍होंने कहा, 'मैं भगवान से कामना करता हूं कि ममता बनर्जी जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं. यह कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ साजिश के तहत हमला किया गया है.मेरा सवाल यह है ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम के साथ पुलिस मंत्री भी हैं. जब उनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी तो उन पर हमला कैसे हो गया?

ममता बनर्जी पर कथित हमले की CBI जांच करे, कहीं यह वोट के लिए रचा 'ड्रामा' तो नहीं: दिलीप घोष

अधीर रंजन ने कहा, 'इस हमले की जांच में देरी क्यों की जा रही है? कम से कम CID को इस घटना की जांच की जिम्मेदारी दी जा सकती है.इस घटना की जांच नेशनल इनवेस्‍टीगेशन एजेंसी (NIA) को भी सौंपी जा सकती है, लेकिन इस घटना की तफ्तीश और जांच नहीं की जा रही है, उल्टे तस्वीरें वायरल हो रही हैं पश्चिम बंगाल की आम जनता को यह संदेश देने के लिए कि देखो, हमारे घर की बहन, एक महिला पर इस तरह हमला हुआ है.

Advertisement

अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर ममता ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपील

कांग्रेस नेता ने कहा, पश्चिम बंगाल के लोग भावुक किस्म के होते हैं.यह राज्‍य के लोगों की भावनाओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश हो रही है. उन्‍होंने कहा, 'मुझे इस बात पर यकीन नहीं है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला हुआ है या कोई साजिश रची गई है. इस घटना को एक चुनावी मुद्दा बनाकर वोट खींचने की कोशिश की जा रही है यह सियासत को गरमाने की कोशिश है. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को यह लगता है कि उनके लिए राजनीतिक हालात नाजुक हो रहे हैं इसलिए अब वह अपने खिलाफ साजिश की बात कर रही है. पश्चिम बंगाल के लोगों के आम भावनाओं को जीतकर बैलट बॉक्स में वोट डालने की एक कोशिश है. इस घटना की एनआईए या सीबीआई या सीआईडी या एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाकर जांच होनी चाहिए.' 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Champai Soren EXCLUSIVE: शिबू सोरेन का साथ, Kolhan Seat पर NDTV से क्या बोले चंपई सोरेन?