यूपी में कांग्रेस की आज से ‘महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’

यूपी में कांग्रेस ने महिलाओं के साथ-साथ महंगाई को भी केंद्र में रख कर अपनी चुनावी रणनीति बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बैठक को प्रियंका गांधी ने किया संबोधित
बुलंदशहर:

यूपी में कांग्रेस आज से ‘महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा' शुरु कर रही है. आज बुलंदशहर के अनूपशहर में जिला कांग्रेस संगठन पदाधिकारियों की बैठक में प्रियंका गांधी संबोधित कर रही हैं. 15 नवंबर को ऐसा ही कार्यक्रम मुरादाबाद में रखा गया है. यूपी में कांग्रेस ने महिलाओं के साथ-साथ महंगाई को भी केंद्र में रख कर अपनी चुनावी रणनीति बनायी है. इन पदयात्राओं का आयोजन इसी सिलसिले में किया जा रहा है, जो 14 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान हर विधानसभा क्षेत्र में 80 किलोमीटर की पदयात्रा का लक्ष्य रखा गया है.

'J से झूठ, A से अहंकार, M से महंगाई' : अमित शाह के 'JAM' वाले वार पर अखिलेश यादव का पलटवार

नारा 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ' का दिया गया है. पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की पदयात्रा के साथ साथ ज़िला स्तर पर कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों को जोड़ते हुए हर दिन करीब 10 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. कोशिश कम से कम 60 ग्रामसभा या वार्डों से होकर निकलने की होगी. ग्रामसभाओं और हाट बाज़ारों में नुक्कड़ नाटकों के ज़रिए भी महंगाई के मुद्दे पर लोगों को पार्टी से जोड़ने की होगी.

मुकाबला : यूपी में किसके दावे में है दम? क्या योगी आदित्यनाथ फिर करेंगे वापसी?

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News