कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के पूर्वोत्तर के नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा

बैठक में कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर के हालात पर गंभीर चिंता व्यक्त की, कहा- पूरी पार्टी मणिपुर के साथ एकजुटता से खड़ी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पार्टी के पूर्वोत्तर के नेताओं की बैठक हुई.
नई दिल्ली:

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी आलाकमान के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के पार्टी नेताओं की बैठक का आयोजन हुआ. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पूर्वोत्तर राज्यों के नेता मौजूद रहे. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उत्तर-पूर्वी राज्यों की चुनावी तैयारियों को लेकर हुई बैठक करीब चार घंटे चली. इस बैठक में मिजोरम को छोड़कर सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों के नेताओं ने हिस्सा लिया. मिजोरम के नेता बैठक में मौजूद नहीं थे, क्योंकि मिजोरम की बैठक बीती 6 जुलाई को हो चुकी है. राहुल गांधी बुखार होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए. 

वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कैसे चुनाव लड़ना है. कैसे आगे बढ़ना है. किस तरह से पार्टी को बड़े स्तर पर संगठित करना है. बैठक में मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा हुई. मणिपुर के नेताओं ने मौजूदा स्थिति के बारे में सभी को अवगत कराया. 

Advertisement

Advertisement

बैठक में मणिपुर हिंसा में जान गंवाने वाले निर्दोष 150 लोगों के लिए शोक व्यक्त किया गया और मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में मणिपुर पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में मौजूद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने संकट के इस समय में मणिपुर की यात्रा करने और मणिपुर में प्रेम, करुणा व शांति का संदेश फैलाने के लिए राहुल गांधी को बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया.

Advertisement

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार को मणिपुर में शांति और सद्भाव कायम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए. कांग्रेस, विशेष रूप से उत्तर-पूर्व की सभी प्रदेश कांग्रेस समितियां, मणिपुर के लोगों की आवाज़ उठाना जारी रखेंगी और हिंसा रोकने के लिए जल्द समाधान की मांग करती रहेंगी. कांग्रेस पार्टी मणिपुर में तत्काल शांति बहाली की मांग करती है. 

Advertisement

पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी चुप क्यों हैं? मोदी सरकार ने विशेष रूप से मणिपुर और पूरे उत्तर-पूर्व के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी है. 70 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी हमारे प्रधानमंत्री मौन मुद्रा में हैं. हम नहीं जानते कि कौन सी बात प्रधानमंत्री को मणिपुर के लिए शांति का आह्वान करने से रोक रही है. भाजपा को बताना होगा कि प्रधानमंत्री आखिर चुप क्यों हैं. वह शांति का आह्वान क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर कोई कारण है, कृपया देश को समझाएं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: क्या बिहार की सियासत में फिर है U-Turn की तैयारी? Nitish Kumar | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article