कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, चुनावी अभियान सकारात्मक: सचिन पायलट

टोंक में जनसम्पर्क के दौरान पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा "हमारा चुनावी अभियान बड़ा सकारात्मक है. हमने जो घोषणाएं और जनकल्याण की बात रखी है उसे जनता पसंद कर रही है और कांग्रेस के उम्मीदवारों के प्रचार में लगातार भीड़ आ रही है."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, चुनावी अभियान सकारात्मक: सचिन पायलट

जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव अभियान में मिल रहा मतदाताओं का रुझान बेहद उत्साहजनक है और कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से पार्टी चुनाव लड़ रही है, उसे उससे ज्यादा बहुमत मिलेगा. टोंक में जनसम्पर्क के दौरान पायलट ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा "हमारा चुनावी अभियान बड़ा सकारात्मक है. हमने जो घोषणाएं और जनकल्याण की बात रखी है उसे जनता पसंद कर रही है और कांग्रेस के उम्मीदवारों के प्रचार में लगातार भीड़ आ रही है."

उन्होंने कहा "चुनाव अभियान बहुत अच्छा चल रहा है और मतदाताओं तथा कार्यकर्ताओं से मिल रहा रुझान बेहद उत्साहजनक है. मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिस उम्मीद से हम चुनाव लड़ रहे हैं उससे ज्यादा बहुमत लेकर हम लोग निकलेंगे.''

उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का राजस्थान आने का कार्यक्रम बन रहा है और वे बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर लोग चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो यह हवा के बदलते रूख का परिचायक है. उन्होंने दावा किया कि जनमानस का रूख क्या है और मतदाताओं के मन में क्या है, यह वह (पायलट) समझ रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
VIDEO: दिवाली पर घर जाने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम, घंटों रेंगती रही गाड़ियां

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar