झारखंड के मांडर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर से जीत मिली है. पार्टी प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने भाजपा उम्मीदवार गायत्री कुजूर को 23517 मतों से हराया. शिल्पी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्क़ी की बेटी हैं जिनकी एक मामले में दोषी पाये जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी थी. जीत के बाद मतगणना स्थल पर कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी ने राजनीतिक शिष्टाचार दिखाते हुए गायत्री कुजूर का पांव छू कर आशिर्वाद लिया.
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि मांडर विधानसभा उपचुनाव में जहां कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की को कुल 95,062 मत प्राप्त हुए, वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को कुल 71545 मत प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर एआइएमआइएम समर्थित प्रत्याशी भाजपा से निष्कासित देव कुमार धान को 22,395 मत प्राप्त हुए. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बड़ी पुत्री शिल्पी ने उपचुनाव 23517 मतों के अंतर से जीत लिया.
शिल्पी की जीत के साथ 82 सदस्यीय विधानसभा में अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 17 हो गयी है. इसके अलावा झाविमो से कांग्रेस में आये प्रदीप यादव को भी यदि शामिल किया जाये तो विधानसभा में कांग्रेस की सदस्य संख्या 18 तक पहुंच जायेगी. मांडर सीट पर प्रारंभिक चरण में त्रिकोणीय मुकाबला होता नजर आया लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी यह मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन के सहयोग से चुनाव लड़ रही कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा के बीच का सीधा मुकाबला हो गया.