अपने प्रभार वाले राज्यों में मतदान नहीं करेंगे कांग्रेस महासचिव और प्रभारी : मधुसूदन मिस्त्री

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार हैं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महासचिव, प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिव अपने प्रभार वाले राज्यों में मतदान नहीं करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि ये पदाधिकारी अपने गृह राज्य अथवा पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में ही मतदान कर सकेंगे. प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने इन पदाधिकारियों को भेजे पत्र में यह बात कही है.

मिस्त्री ने बुधवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया तथा किस राज्य से किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले.

'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम पर नाचेंगे..': मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तेज हुई राजनीति

उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हों.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला
Topics mentioned in this article