कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने पर आभार व्यक्त किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने या न होने के बारे में बृहस्पतिवार को अपना रुख स्पष्ट नहीं किया. हालांकि पार्टी ने कहा कि वह निमंत्रण के लिए आभारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या पार्टी नेता समारोह में शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कहा, “आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा.”वेणुगोपाल ने कहा, “उन्होंने हमें आमंत्रित किया है, हमें आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं. देखते हैं.”

सूत्रों ने कहा कि खरगे, गांधी और चौधरी को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण भेजा गया था. समारोह के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एच.डी. देवेगौड़ा को भी निमंत्रण मिला है. सूत्रों ने कहा कि निमंत्रण ट्रस्ट से जुड़े लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिया गया था. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण भेजे जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-:


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump के टैरिफ का भारत कैसे दे जवाब? Congress सांसद Shashi Tharoor ने बताया | Trump Tariffs
Topics mentioned in this article