टीकाराम जूली राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, दलित नेता पर कांग्रेस ने जताया भरोसा!

वेणुगोपाल के आदेश में यह भी कहा गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.' सूत्रों ने बताया कि जूली को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है क्योंकि वह उनके क्षेत्र अलवर से आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को टीका राम जूली को विधायक दल का नेता नियुक्त करके राजस्थान में एक पीढ़ीगत बदलाव की शुरुआत की, जबकि गोविंद सिंह डोटासरा को पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के रूप में बरकरार रखा. पिछले महीने अशोक गहलोत के नेतृत्व में लड़ा गया विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने किसी को भी कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त नहीं किया था.

टीका राम जूली (43) अशोक गहलोत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे. वह राजस्थान विधानसभा में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में टीका राम जूली की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.'

वेणुगोपाल के आदेश में यह भी कहा गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बरकरार रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है.' सूत्रों ने बताया कि जूली को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का करीबी माना जाता है क्योंकि वह उनके क्षेत्र अलवर से आते हैं.

राजस्थान में राजनीतिक नेतृत्व में बदलाव देखा गया है तथा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों ने अपने पुराने नेताओं की जगह युवा नेताओं को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:- 
रामायण यूनिवर्सिटी, 110 होटल और सोलर पार्क... मंदिर निर्माण के साथ ऐसे बदल रही राम की नगरी अयोध्या की तस्वीर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: पाकिस्तान में छिड़ा 'गृहयुद्ध'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon