कोरोना संकट की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव आगे बढ़ाया गया : CWC की बैठक में फैसला

कोरोना वायरस महामारी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव देरी से होगा. पार्टी के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय सीडब्ल्यूसी की बैठक में यह बात कही गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया गया है. कांग्रेस ने कोविड-19 का हवाला देते हुए नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को टालने का फैसला किया है. कांग्रेस की इलेक्शन बॉडी ने पार्टी के नए प्रमुख के चुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग कराने का प्रस्ताव रखा था. 

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पार्टी के शीर्ष पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 7 जून रखने का सुझाव दिया था. हालांकि, पार्टी के लिए शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा कि कोविड-19 संकट को देखते हुए चुनाव आगे बढ़ाया जाना चाहिए. सूत्रों ने कहा कि चुनाव टालने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. 

बता दें कि साल 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से पार्टी अध्यक्ष का पद खाली थी. राहुल गांधी ने पार्टी की हार के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान, उन्हें कई बार मानने की कोशिश की गई, लेकिन वह अध्यक्ष पद पर काबित होने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया.

Advertisement

इससे पहले, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘ये चुनाव नतीजे स्पष्ट तौर पर बताते हैं कि हमें अपनी चीजों को दुरुस्त करना होगा.'' 

Advertisement

वीडियो: सोनिया गांधी का सरकार पर तीखा हमला

Featured Video Of The Day
Murshidabad पहुंचे Bengal के Governor CV Bose, पीड़ितों से की मुलाकात | Violence | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article