कमजोर होते रूपए को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं

डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) की कीमत 80 तक पहुंच जाने के बाद कांग्रेस (Congress) के आक्रामक तेवर देखने को मिल रहे हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi)  रुपये के लिए हानिकारक हैं.’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कमजोर होते रूपए को लेकर कांग्रेस का सरकार पर जोरदार हमला.
नई दिल्ली:

डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) की कीमत 80 तक पहुंच जाने के बाद कांग्रेस (Congress) के आक्रामक तेवर देखने को मिल रहे हैं. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi)  रुपये के लिए हानिकारक हैं.' गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर के पास पहुंच गया. आज इस मुद्दे पर विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कुछ अन्य नेताओं के अतीत में दिए गए बयानों से जुड़ा वीडियो भी जारी किया.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,”लोगों को याद रहना चाहिए कि 2014 के पहले क्या कहा गया. कहा गया था कि भाइयों और बहनों, रुपया उसी देश का गिरता है, जहां की सरकार भ्रष्ट और गिरी हुई हो! यह भी कहा गया था कि कभी-कभी तो लगता है दिल्ली (केंद्र) सरकार और रुपये के बीच में कॉम्पटिशन चल रहा है - किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है - कौन और आगे जाएगा?''

सुप्रिया ने पूर्व विदेश मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज के उस बयान का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘रुपया सिर्फ़ काग़ज़ का टुकड़ा नहीं होता, सिर्फ़ करेन्सी (Currency) नहीं होती-इसके साथ देश की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई होती है. जैसे जैसे रुपया गिरता है देश की प्रतिष्ठा गिरती है.''

उन्होंने दावा किया, ‘‘आज यह स्वीकारना पड़ेगा कि कमजोर रुपये का सबसे बड़ा कारण ध्वस्त अर्थव्यवस्था- बेलगाम महंगाई है. सरकार हर बार की तरह दिशाहीन ही नज़र आती है. डर तो यह लगता है कहीं 80, 90 पूरे 100 करने की मंशा तो नहीं है साहेब की? मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं.''

सुप्रिया ने यह आरोप भी लगाया कि निवेशकों (Investors) का इस सरकार में भरोसा नहीं रहा.

Featured Video Of The Day
Cyclone Montha News: कमज़ोर पड़ा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी | Syed Suhail
Topics mentioned in this article