छत्तीसगढ़ में Coronavirus का कहर, 11447 नए मामले, जानें किस शहर में कितने मरीज

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Updates) में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,447 नए लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Updates) में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,447 नए लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं. राज्य में शुक्रवार को 139 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2166 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित 91 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से 24 घंटे के दौरान 63 लोगों की तथा पिछले दिनों 28 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 11,447 मामले आए हैं. 

इनमें रायपुर जिले से 2622, दुर्ग से 1786, राजनांदगांव से 1149, बालोद से 337, बेमेतरा से 336, कबीरधाम से 377, धमतरी से 397, बलौदाबाजार से 619, महासमुंद से 548, गरियाबंद से 191, बिलासपुर से 687, रायगढ़ से 262,कोरबा से 523, जांजगीर-चांपा से 261, मुंगेली से 152, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 78, सरगुजा से 202, कोरिया से 77, सूरजपुर से 119, बलरामपुर से 57, जशपुर से 174, बस्तर से 148, कोंडागांव से 60, दंतेवाड़ा से 60, सुकमा से छह, कांकेर से 194, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य से तीन मामले हैं.

मुंबई के प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्र सोमवार तक के लिए बंद, सरकारी केंद्रों में जारी रहेगा टीकाकरण

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,18,678 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,37,156 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 76,868 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4654 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 84,681 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना संक्रमित 1111 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

अहमदनगर में कोरोना से मारे गए 42 लोगों का एक ही दिन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर जिले में शुक्रवार से लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन 19 अप्रैल सुबह छह बजे तक रहेगा. वहीं राजनांदगांव जिला प्रशासन ने जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य के दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन जारी है.

Advertisement

Video : वैक्सीन कम होने की बात बिल्कुल गलत : अमित शाह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING