यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर देशभर में दुख की लहर, विपक्ष ने केंद्र पर साधा निशाना

विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय छात्र की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्‍फोट कर उड़ा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था.
नई दिल्ली:

Russia Ukraine Crisis. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के छठे दिन बमबारी के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कर्नाटक के हावेरी के इस भारतीय छात्र की मौत उस समय हुई जब रूसी सैनिकों ने मंगलवार को एक सरकारी बिल्डिंग को विस्‍फोट कर उड़ा दिया. मृतक छात्र की पहचान 21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के चलागेरी का रहने वाला था. इस बीच देशभर के लोगों ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है. हर मिनट कीमती है." 

Advertisement
Advertisement

कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा, "भारतीय छात्र की मौत की दिल दहला देने वाली घटना के बारे में जानकर मैं बिल्कुल स्तब्ध और व्यथित हूं. नरेंद्र मोदी जी को चुनाव के बजाय युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने पर ध्यान देना चाहिए. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. भारत के उन लाचार छात्रों के साथ पूरा देश खड़ा है. भगवान उन्हें बचाए.

Advertisement
Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया, " यह एक त्रासदी है कि कर्नाटक के हावेरी जिले का एक छात्र नवीन यूक्रेन में बमबारी में मारा गया. मैंने नवीन के पिता शेखरगौड़ा से टेलीफोन पर बात की. नवाने के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. मैं भारत सरकार से पुन: निवेदन करता हूं कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए."

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "मोदी जी, आपकी सरकार की संवेदन शून्यता के कारण कर्नाटक के जिस परिवार ने अपने बच्चे को खो दिया, उन्हें क्या कहेंगे ? यूक्रेन रूस युद्ध के बीच 20000 हज़ार भारतीयों की ज़िन्दगी हर पल ख़तरे में है और आप ये सब करने में जुटे हैं? हज़ारों बच्चों को सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी किसकी है?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "यूक्रेन युद्ध में एक भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भावभीनी श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार की ढिलाई की वजह से आज एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है. जनता सब देख रही है, मंत्रियों के पास चुनाव में प्रचार करने का समय है लेकिन भारतीयों को बचाने का नहीं! दुःखद."

खाने के लिए लाइन में खड़ा था मृतक छात्र

छात्र की मौत के कुछ ही समय बाद NDTV में हमारी सहयोगी वर्तिका ने खारकीव में स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर पूजा प्रहराज से बात की, जिन्होंने बताया कि मारा गया विद्यार्थी सिर्फ भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाहर निकला था. अंतिम वर्ष की मेडिकल छात्रा पूजा प्रहराज ने कहा, "वह सिर्फ खाना लेने के लिए बाहर गया था... होस्टल में रहने वाले अन्य बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था हम करते हैं, लेकिन वह गवर्नर के आवास के पीछे एक फ्लैट में रहा करता था... वह एक घंटे से भी ज़्यादा वक्त से लाइन में खड़ा था, तभी हवाई हमला हुआ, जिसमें गवर्नर हाउस उड़ा दिया गया और वह भी मारा गया..."पूजा ने बताया, मारे गए छात्र का फोन मिलाए जाने पर एक यूक्रेनी महिला ने जवाब दिया. उसने कहा, "जिनका यह फोन है, उन्हें इस वक्त मोर्ग (मुर्दाघर) में ले जाया जा रहा है..." 

यह भी पढ़ें:
यूक्रेन में रूसी बमबारी में भारतीय छात्र की मौत, MEA ने की पुष्टि
राष्ट्रपति जेलेंस्की की कायल हुई यूक्रेन से वापस लौटने वाली भारतीय छात्रा
यूक्रेन के किसान ने जुगाड़ से चुरा लिया रूसी सेना का टैंक, टैक्टर से बांधा और खींचकर ले गया

जब यूक्रेन में सरकारी इमारत को रूसी मिसाइल ने उड़ाया

Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'