जलवायु संरक्षण के लिए भारत के सफर में भूमिका निभाते रहेंगे : गौतम अदाणी

अदाणी समूह के चेयरमैन ने अदाणी समूह की ओर से सस्टेनेबिलिटी की दिशा में देश की यात्रा में भूमिका निभाने के लिए समूह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए लिखा, "सस्टेनेबिलिटी की दिशा में हमारे देश के सफ़र में अपनी भूमिका निभाने के लिए अदाणी समूह प्रतिबद्ध है..."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि NGO जर्मनवॉच ने क्लाइमेट चेंज परफ़ॉरमेंस इंडेक्स में भारत की जलवायु पहलों को दुनियाभर में चौथी सबसे मज़बूत पहल करार दिया है..."
नई दिल्ली:

जलवायु संरक्षण क्षेत्र में भारत द्वारा की जा रही पहलों को दुनियाभर में चौथी सबसे मज़बूत पहल करार दिया गया है, जिस पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने खुशी ज़ाहिर करते हुए सस्टेनेबिलिटी की दिशा में भारत की यात्रा में भूमिका निभाने के लिए अदाणी समूह की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.

NGO जर्मनवॉच (@GermanWatch) ने देशों के प्रदर्शन को चार इंडीकेटरों के आधार पर आंकते हुए क्लाइमेट चेंज परफ़ॉरमेंस इंडेक्स जारी किया है, जिसमें भारत को चौथा स्थान दिया गया है. NGO ने देश के कुल उत्सर्जन, रीन्यूएबल एनर्जी के डिप्लॉयमेंट, ऊर्जा के इस्तेमाल तथा जलवायु नीति के आधार पर देशों का आकलन किया है.

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "यह बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि NGO जर्मनवॉच (@GermanWatch) द्वारा ताज़ातरीन क्लाइमेट चेंज परफ़ॉरमेंस इंडेक्स में भारत की जलवायु पहलों को दुनियाभर में चौथी सबसे मज़बूत पहल करार दिया गया है... यह इंडेक्स किसी भी देश के प्रदर्शन का चार इंडीकेटरों के आधार पर आकलन करता है - देश का कुल उत्सर्जन, रीन्यूएबल एनर्जी का डिप्लॉयमेंट, ऊर्जा का इस्तेमाल तथा जलवायु नीति..."

गौतम अदाणी ने पोस्ट में आगे लिखा, "इस रिपोर्ट में भारत ने हर 'प्रमुख' अर्थव्यवस्था से बेहतर प्रदर्शन किया है... यह उपलब्धि मानव विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, क्योंकि वह बेहद कुशलता से दीर्घकालिक सस्टेनेबिलिटी उद्देश्यों के साथ-साथ विकास से जुड़ी फौरी ज़रूरतों को संतुलित करती है..."

इसके बाद पोस्ट के अंत में अदाणी समूह के चेयरमैन ने अदाणी समूह की ओर से सस्टेनेबिलिटी की दिशा में देश की यात्रा में भूमिका निभाने के लिए समूह की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए लिखा, "सस्टेनेबिलिटी की दिशा में हमारे देश के सफ़र में अपनी भूमिका निभाने के लिए अदाणी समूह प्रतिबद्ध है..."

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'