ऑनर किलिंग : भाई ने की बहन की खौफनाक हत्या, हादसा बताया तो प्रेमी की शिकायत पर खुली पोल

30 मई को रविवार के दिन, जब विद्या के माता-पिता मंदिर से लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया. बताया गया कि एक भारी अलमारी उसके सिर पर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन इस अजीब हादसे की जांच करवाने के बजाय, परिवार ने जल्दबाजी में विद्या का अंतिम संस्कार कर दिया, बिना किसी को बताए और बिना किसी सवाल का जवाब दिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

तमिलनाडु के पल्लडम में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जहां एक 22 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हत्या उसके ही भाई ने कर दी. छात्रा ने दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करती थी. तिरुपुर जिले के परुवाई गांव की रहने वाली विद्या एक प्रतिभाशाली छात्रा थी जो कोयंबटूर सरकारी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही थी. वह तीन साल से विजयपुरम, तिरुपुर के रहने वाले वेण्मणि नाम के युवक से प्यार करती थी. हाल ही में, वेण्मणि ने विद्या के परिवार से शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन विद्या के माता-पिता ने इसे सिरे से नकार दिया.

एक रहस्यमयी मौत!
30 मई को रविवार के दिन, जब विद्या के माता-पिता मंदिर से लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत पाया. बताया गया कि एक भारी अलमारी उसके सिर पर गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. लेकिन इस अजीब हादसे की जांच करवाने के बजाय, परिवार ने जल्दबाजी में विद्या का अंतिम संस्कार कर दिया, बिना किसी को बताए और बिना किसी सवाल का जवाब दिए.

ब्वॉयफ्रेंड की शंका से सच आया सामने

वेण्मणि को विद्या की अचानक मौत पर संदेह हुआ और उसने कमानायकनपलायम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और फोरेंसिक विशेषज्ञों को विद्या के घर भेजा ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें. इसी बीच, परुवाई गांव की प्रशासनिक अधिकारी पूंगोडी ने भी इस मामले की आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाई. जिला अधिकारियों ने विद्या के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement

पोस्टमार्टम से पता चला खौफनाक सच

तिरुपुर जिला सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम किया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले थे. विद्या के सिर पर गहरे जख्म थे, जो यह साबित करते थे कि यह महज एक हादसा नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी. जैसे-जैसे पुलिस की पूछताछ तेज हुई, सच्चाई बाहर आने लगी. आखिरकार विद्या के भाई सरवनन ने अपराध स्वीकार कर लिया और कबूल किया कि उसने अपनी बहन के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सरवनन ने यह अपराध सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि विद्या एक दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम करती थी. अब इस मामले को ऑनर किलिंग के तौर पर दर्ज कर लिया गया है और विद्या के माता-पिता भी पुलिस जांच के घेरे में हैं
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर Modi सरकार पर भड़के Rahul Gandhi, वक्फ संशोधन बिल से जुड़े 10 बड़े UPDATES