AIIMS में 4 साल के बच्चे परोसी गई दाल में मिला कॉकरोच, मामले की जांच शुरू

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में मरीज को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने की शिकायत की अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में मरीज को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिलने की शिकायत की अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. यह घटना तब सामने आई जब एक ट्विटर यूजर ने तस्वीरों के साथ इसका विवरण साझा किया. ट्वीट में दावा किया गया है कि चार साल के बच्चे को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिला.

यूजर साहिल जैदी ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान में दयनीय और भयावह स्थिति- पेट की प्रमुख सर्जरी के बाद पहले भोजन के रूप में चार साल के बच्चे को ‘‘कॉकरोच दाल'' परोसना अचंभित करने वाला है.''सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस ट्वीट के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Weather News: दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा बारिश का सितम, कई जगह हुआ जलभराव
Topics mentioned in this article