CM योगी ने 'लंपी वायरस' के खिलाफ शुरु किया अभियान, 7 लाख से ज्यादा टीके मुहैया

पालतू पशु खासकर गायों में फैल रहे लंपी वायरस (Lampi Virus) की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सरकार तमाम उपाय कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
योगी सरकार इन गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. 
नई दिल्ली:

पालतू पशु खासकर गायों में फैल रहे लंपी वायरस (Lampi Virus) की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सरकार तमाम उपाय कर रही है. इसके तहत वायरस से प्रभावित जनपदों में 17 लाख 50 हजार से अधिक टीके उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, बायो फेंसिंग के लिए रिंग वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी गई है. उधर, प्रदेश सरकार ने 7 मंडलों में सीनियर नोडल अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है. शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मंडलों में भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके बाद ये अधिकारी 4 सितंबर तक मुख्यमंत्री को पूरी रिपोर्ट सौपेंगे. रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी वायरस के खिलाफ अभियान में नई रणनीति पर फैसला लेंगे. दरअसल प्रदेश के 21 जिलों में 25 गो आश्रय केंद्र हैं. इन गो आश्रय केंद्रों में हजारों गाय हैं. योगी सरकार इन गायों को लंपी वायरस से बचाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. 

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में लंपी वायरस से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने जिस तरह से कोविड काल में कोविड कंमाड सेंटर बनाया था, कुछ उसी तर्ज पर लंपी वायरस से बचाव के लिए कई जिलों में कंट्रोल रुम बनाया गया है. ये कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे काम कर रहे हैं. यहां लंपी वायरस की मॉनीटरिंग की जा रही है. कंट्रोल रूम में वायरस के प्रभाव और संक्रमण के प्रसार पर नजर रखी जा रही है.

लंपी वायरस संक्रमण की सबसे ज्यादा शिकार गायें हो रही हैं. भैंसो में इसका संक्रमण न के बराबर है. इस वायरस से संक्रमित पशुओं के नाक और मुंह से पानी व लार गिरने लगती है. तेज बुखार होता है और ऐसे जानवर भोजन छोड़ देते है. ऐसे पशुओं की चमड़ी के नीचे पहले छोटे-छोटे दाने निकलना शुरु हो जाते हैं. यह दाने घाव में बदल जाते हैं. यह अधिकतर मवेशियों के मुंह और गर्दन के पास पाए जाते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी रोकथाम और उपचार को लेकर दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं. पशुओं के हाट/मेले पर रोक समेत कई उपाय किये गये हैं.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत