कांवड़ यात्रा में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर CM योगी सख्त, पोस्टर चस्पा कर होगी कड़ी कार्रवाई

कांवड़ यात्रा में उपद्रव करने वालों सख्त एक्शन होगा. इसके स्पष्ट संकेत रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबके सीसीटीवी फुटेज हैं. उपद्रवियों के भेष में छिपे लोग बेनकाब होंगे. उनपर कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का बात कही है.
  • सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फैलाए जा रहे हैं.
  • उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा जताई और सभी से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

UP CM on Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के योगी सरकार पोस्टर चस्पा करने जा रही है. कांवड़ यात्रा सम्पन्न के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा. ये बातें खुद सीएम योगी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में कही. सीएम योगी इन घटनाओं को लेकर बेहद तल्ख तेवरों में नजर आए और बोले कि सबके सीसीटीवी हैं, जिन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है. जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं बेनकाब होंगे.

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों को घुसने न देंः योगी

सीएम योगी ने आगाह भी किया कि कांवड़ यात्रा में जहां उत्साह और उमंग है, श्रद्धा और भक्ति है, वहीं इस उत्साह और श्रद्धा को बदनाम करने का कुंचित प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों से इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे लोगों को अपने बीच में ना घुसने दें.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानून हाथ में ना लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें.

कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, फिर याद दिलाई जिम्मेदारी

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की, वहीं लोगों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया. सीएम योगी ने कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं वो आदिदेव महादेव हैं. पुलिस-प्रशासन ने तो बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

Advertisement

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि हमें दूसरों की परेशानी भी समझनी होगी. सफाई कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन हमें भी अपना दायित्व समझना होगा. चौराहों और उनके पास गंदगी ना फैलाएं. इसलिए शिव भक्त स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़े.

यह भी पढ़ें - आस्था की आड़ में उत्पात! मिर्जापुर स्टेशन पर कांवड़ियों ने CRPF जवान को लात-घूंसों से पीटा, Video वायरल

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pralhad Joshi On Bihar SIR: बिहार में चल रहे Voter List Revision पर क्या बोले प्रह्लाद जोशी?