CM योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में 480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘सुशासन का मोदी मॉडल, देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है. आज भारत को एक आदर्श के रूप में देखा जाता है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुख्यमंत्री ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने एक आदर्श बन गया है. (फाइल)
देवरिया (उप्र) :

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को देवरिया में 480 करोड़ रुपये से अधिक की 223 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. आदित्यनाथ ने इस दौरान यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद देवरिया की परम्परा ऋषि-मुनियों व संतों से जुड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने एक आदर्श बन गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘सुशासन का मोदी मॉडल, देश और दुनिया में देखने को मिल रहा है. आज भारत को एक आदर्श के रूप में देखा जाता है.''

उन्होंने कहा कि भारत में सुशासन का जो मॉडल है, उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश ने भी कार्य करना प्रारम्भ किया है. 

उन्होंने देवरिया के भलुअनी ब्लॉक के बहौर धनौती में नवनिर्मित स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी लोकार्पण किया. इस केंद्र की लागत 216.23 लाख रुपये बताई गई है. 

बता दें कि हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कहा कि कानून-व्यवस्था की परवाह किए बिना लोगों को रंगदारी की धमकियां देकर अगवा करने वाले गैंगस्टर अब अदालत की सजा के बाद अपनी पैंट गीली कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* " वो अब अपनी पैंट गीली कर रहे हैं...", UP के लॉ एंड ऑर्डर पर CM योगी आदित्यनाथ
* "रात कितनी भी काली हो...": यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद के घर पर मिला पोस्टर
* यूपी में सूफी दरगाहों पर कव्वालियां, चुनाव से पहले मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया ये 'प्लान'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IndiGO Flight Cancellation से अपनों की अस्थियां विसर्जन करने तक को परिजन लाचार परेशान | Flight News