"ये चांदी की चम्मच से खाने के आदी, उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं" : CM योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार

UP Assembly Monsoon Session 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जमीनी सच्चाई पता नहीं, उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखा. हम बारिश से नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीएम योगी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वो किसानों का दर्द नहीं समझते. वो गरीब की पीड़ा क्या समझेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

UP Assembly Monsoon Session 2023: आज यानी शुक्रवार को यूपी विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन सीएम योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर जमकर बरसे. जब यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को किसानों से लेकर कई मुद्दे पर घेरना शुरू किया. जिसपर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा, "वो किसानों का दर्द नहीं समझते. वो गरीब की पीड़ा क्या समझेंगे.. वो चांदी की चम्मच से खाने के आदी हैं."

हम बारिश से नुकसान का आकलन कर रहे हैं: सीएम
उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को जमीनी सच्चाई पता नहीं, उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखा. इसके आगे योगी ने कहा कि हम बारिश से नुकसान का आकलन कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर की आरोपों की बौछार
इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि नेता सदन के कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी की गाड़ी एक जानवर से टकराने से जान चली गई. अगर उनके लिए सुरक्षा नहीं है तो आम जनता के लिए क्या सुरक्षा है? हर दूसरे दिन हम सोशल मीडिया पर वीडियो देखते हैं कि गली में 'सांड' ने एक महिला, बच्चे या बुजुर्ग को उठा कर फेंक दिया. क्या यही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना है?

Advertisement

अखिलेश यादव ने ये भी कह दिया कि ये (भाजपा सरकार) चाल, चरित्र और चेहरे से पहचान बनाने का दावा करते थे और आज पहचान बन गई है नफरत, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और महंगाई से...एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था किसानों की मदद के बिना और कृषि क्षेत्र में सुधार के बिना कैसे संभव है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan के Sikar में Police Team पर बदमाशों ने किया हमला, 11 पुलिसकर्मी घायल | Breaking News