पहलगाम आतंकी हमले के बाद की जमीनी हकीकत से लेकर अमरनाथ यात्रा तक चर्चा, जानें CM अब्दुल्ला और PM मोदी के मुलाकात की खास बातें

CM Abdullah and PM Modi Meet: उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू कश्मीर की स्थिति पर खास चर्चा की है. दोनों ने वर्तमान स्थिति और आने वाले दिनों की अमरनाथ यात्रा को लेकर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM अब्दुल्ला और PM मोदी की मुलाकात

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली. सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम के वर्तमान स्थिति के साथ पीएम मोदी को अवगत कराया और आने वाले दिनों में क्षेत्र में सुरक्षा और शांति को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की है.

पहलगाम हमले के बाद पहली मुलाकात

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी. बता दें कि हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी, खासकर घातक हमले को लेकर लोगों में व्याप्त आक्रोश और हिंसा के प्रति अपनी अस्वीकृति व्यक्त करने के लिए हर गली-मोहल्ले में हो रहे स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों के बारे में.

Advertisement

अमरनाथ यात्रा पर प्रभाव को लेकर चर्चा

सीएम अब्दुल्ला ने टट्टू सवारी संचालक सैयद आदिल हुसैन शाह के बलिदान का भी जिक्र किया, जिसने पर्यटकों की रक्षा के लिए साहसी प्रयास करते हुए एक आतंकवादी से हथियार छीनने की कोशिश की थी. बैठक में इस हमले से तेजी से बढ़ते पर्यटन उद्योग और आगामी अमरनाथ यात्रा पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भारतीय सैटेलाइट अंतरिक्ष में कर रहे "डॉगफाइट" का अभ्यास, आखिर क्या है इसका मतलब?

तीन जुलाई से शुरू होनी है अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई को दो मार्गों से शुरू होने वाली है-48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग अनंतनाग जिले में है, जबकि 14 किलोमीटर का छोटा लेकिन अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग गांदरबल जिले में है. यह यात्रा 38 दिनों तक चलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- CRPF जवान पाकिस्तानी लड़की से निकाह कर गया फंस, मुनीर अहमद को किया गया सेवा से बर्खास्त

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao | खुशी और खेल: बच्चों के सीखने के सबसे अच्छे माध्यम, देखिए NDTV के इस खास पेशकश में