देश में रोजाना 90 रेप, 15 दिन के भीतर मिले कड़ी सजा : ममता बनर्जी का PM मोदी को खत

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा है कि बलात्कार के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक कड़े केंद्रीय कानून, फास्ट-ट्रैक अदालतों की आवश्यकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने रेप के मामले में कानून बनाने की मांग करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा है. कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई रेप की घटना के बाद देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में बनर्जी ने आरोपियों के लिए 15 दिन के भीतर कठोर सजा के लिए कानून बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की मांग भी की है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे देश में बलात्कार के मामले नियमित रूप से सामने आते हैं. कई मामलों में हत्या के साथ बलात्कार भी होते हैं. देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर देते हैं.

उन्होंने लिखा है कि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए "ऐसे नृशंस अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय दंड का प्रावधान करने वाले कड़े केंद्रीय कानून" हों और ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी विचार किया जाना चाहिए ताकि सुनवाई 15 दिन के भीतर पूरी की जा सके.

बता दें, पश्चिम बंगाल की आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. इस नृशंस घटना को लेकर देशभर में डॉक्टरों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है. पूरा देश एक सुर में इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. साथ ही महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में कदम उठाने की मांग कर रहा है.

सीबीआई कर रही है जांच
बीते दिनों कलकत्ता हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा चुकी है. जांच एजेंसी अब तक इस मामले के संबंध में कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने के बाद सुनवाई की. कोर्ट ने मामले में नेशनल टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया था. इसमें वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम को शामिल किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

कोलकाता रेप-मर्डर: संजय रॉय, संदीप घोष और 4 डॉक्टर... इनके पास क्या हैं वो राज जो CBI पॉलीग्राफी से उगलवाएगी

Featured Video Of The Day
IFFI 2024: Journalist बनने पर मजाकिया अंदाज़ में क्या बोले Manoj Bajpayee
Topics mentioned in this article