नागपुर हिंसा पर विधानसभा में भाषण के दौरान सीएम फडणवीस के क्यों किया फिल्म 'छावा' का जिक्र?

सोमवार रात भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगाने और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के बाद नागपुर के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में कल रात नागपुर में हुई हिंसा और आगजनी को लेकर बयान दिया. उन्होंने फिल्म 'छावा' का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को सामने लाया और मुगल शासक औरंगजेब के खिलाफ लोगों में गुस्सा पैदा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसी फिल्म को दोष नहीं देना चाहते, लेकिन छावा के जरिए लोगों ने छत्रपति संभाजी महाराज के इतिहास को जाना और उनकी भावनाएं भड़क उठीं. साथ ही, औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है.

सीएम ने कहा कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए और सभी को धैर्य रखना चाहिए. अगर कोई दंगा करता है, तो हम जाति या धर्म की परवाह किए बिना कार्रवाई करेंगे.

लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल ने मराठा राजा संभाजी महाराज और अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है. फिल्म में मुगलों के खिलाफ मराठा राजा की लड़ाई और उसके बाद उनके पकड़े जाने और क्रूर तरीके से उनके साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर में हुई हिंसा एक सुनियोजित हमले की तरह लग रही है. उन्होंने कहा, "नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया था. अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजें जला दी गईं. यह एक सुनियोजित हमला लग रहा है. किसी को भी कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है."

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में तीन पुलिस उपायुक्तों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पुलिसकर्मियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

कल रात भीड़ द्वारा वाहनों में आग लगाने और पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के बाद नागपुर के कई हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. वीएचपी और बजरंग दल के महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद हिंसा भड़क उठी थी.

विपक्ष ने महायुति सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के बयानों ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया. हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने विपक्षी नेताओं पर मुगल शासक का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi