युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) में पिछले हफ्ते गोलाबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के पार्थिव शरीर को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने कहा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हमें सूचित किया है कि नवीन के शव को यूक्रेन में एक मुर्दाघर में रखा गया है. गोलाबारी बंद होने के बाद उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जाएगा."
नवीन कर्नाटक (Karnataka) के हावेरी जिले के चलगेरी का का रहने वाला था. 22 वर्षीय नवीन खारकीव मेडिकल कॉलेज में चौथे वर्ष का स्टूडेंट था. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से नवीन खारकीव में अपने कुछ साथियों के साथ एक बंकर में छिपा था. लेकिन जब वह खाने के सामान और पैसे बदलने के लिए बाहर निकला था तो गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी.
VIDEO: Petrol Diesel Price Hike : बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? रूस-यूक्रेन युद्ध का कीमतों पर असर