हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly elections) में वोटिंग से पहले सारे दल पूरी ताकत झोंके हुए हैं. जहां शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)ने हिमाचल में दो रैलियां कीं वहीं कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही. कांग्रेस के चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी पिछले चार दिनों से शिमला में कैंप कर रहे हैं. कांग्रेस के मैनिफेस्टो और हिमाचल को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से एनडीटीवी के संवाददाता सौरभ शुक्ला ने बात की.
छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार आने पर हम एक लाख सरकारी नौकरियां देंगे. राज्य में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेंगे. ये काम हमने छत्तीसगढ़ में किया है और हिमाचल मं भी करके दिखाएंगे. OPS के लिए NPS का पैसा केंद्र से मांगेगे. बघेल ने कहा कि बीजेपी को यहां प्रधानमंत्री की ज़रूरत पड़ रही है, इससे साफ पता चलता है कि राज्य में का नहीं हुआ है. राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा में हैं पर प्रियंका जी प्रचार कर रही हैं. बघेल ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी बागियों से लड़ रही है.
हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार
भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि गुजरात में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में है.
ये भी पढ़ें :
- VIDEO : ...जब अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर कागज पर लिखी भविष्यवाणी
- Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 सात विधानसभा सीटों पर नतीजे आज, जानें पूरी डिटेल्स
- गिराया जाएगा गुरुग्राम के चिंटेल्स सोसाइटी का एक टावर, छत गिरने से 2 लोगों की हुई थी मौत
मुंबई के फैशन स्ट्रीट में आग, जलकर राख हुए लाखों के कपड़े