'500 से ज्यादा रेड, 300 अधिकारी, समय की बर्बादी...' : शराब नीति केस में ED की छापेमारी पर केजरीवाल का ट्वीट

ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में शुकव्रार को एक बार फिर छापेमारी कर रही है. बता दें कि दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है.  इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि 500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूंढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा, क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?

ईडी के अधिकारी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शराब वितरकों, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली जा रही है.

Advertisement

ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट' के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था.  CBI ने मामले में केस दर्ज करने के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Traffic Jam In India: ट्रैफिक जाम, मुश्किलें तमाम, कैसे बर्बाद हो रही है आपकी सेहत और पैसा?
Topics mentioned in this article