दिल्ली (Delhi News) सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर बन गया है. दिल्ली के मौजूदा बसों के बेड़े में आज 500 इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गईं. एक साथ इतनी इलेक्ट्रिक बसें पहले कभी बेड़े में शामिल नहीं की गई थी. दिल्ली के राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली परिवहन निगम के इंद्रप्रस्थ डिपो पर इन बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के बेड़े में शामिल किया. इस मौके पास दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश संसगहलोत ने बताया कि "अब दिल्ली में कुल 1300 इलेक्ट्रिक बस हो गई हैं. यही नहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 6,000 और इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का ऑर्डर दे दिया है. केजरीवाल सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक दिल्ली में कुल 10,500 बसें हो जिसमें 80% इलेक्ट्रिक हों.'
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह भी बताया कि दिल्ली की सड़कों पर अभी जो लो फ्लोर सीएनजी बसें चल रही हैं. वह 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के समय खरीदी गई थीं और उनका अब रिटायरमेंट का समय भी हो गया है.
ऐसे में एक तरफ जहां दिल्ली की सड़कों पर नई नवेली इलेक्ट्रिक बेस उतर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ पुरानी सीएनजी बसों को भी रिटायर किया जा रहा है। इससे दिल्ली की आबो हवा में जो कार्बन उत्सर्जन होता है उसको कम करने की दिशा में भी हम आगे बढ़ रहे हैं. आपको बता दें दिल्ली में अब कुल करीब 7200 बसें (डीटीसी और क्लस्टर मिलाकर) सड़कों पर हो गई हैं.