बिहार के नवगछिया में 2 गुटों में हुई झड़प में एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दो सगे भाई के बीच मामूली विवाद में फायरिंग की घटना हो गई. दोनों ही केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं. एक की मौत हो गई है वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव में मामूली विवाद चल रहा था. इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी. दोनों घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर लाया गया. वहां डॉ एनके यादव के नर्सिंग होम पर एक भाई विकल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि जयजीत की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
पानी को लेकर हुआ था विवाद
परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रहा है. दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बचाने आयी उसकी मां के हाथ में भी गोली लगी है. मां का इलाज भी डॉ एके यादव के यहां चल रही है.
ये भी पढ़ें-:
बिहार में बेखौफ अपराधी! प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या