'डॉक्टर्स डे' पर चीफ जस्टिस एन वी रमना ने की डॉक्टरों की तारीफ, कहा- जब लोग आइसोलेशन वॉर्ड में थे...

'डॉक्टर्स डे' (Doctors Day) पर देश के चीफ जस्टिस एन वी रमना (NV Ramana) ने अपने भाषण में डॉक्टरों के लिए आभार जताया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चीफ जस्टिस एन वी रमना. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं एन वी रमना
चीफ जस्टिस ने की डॉक्टरों की तारीफ
1 जुलाई को मनाया जाता है 'डॉक्टर्स डे'
नई दिल्ली:

'डॉक्टर्स डे' (Doctors Day) पर देश के चीफ जस्टिस एन वी रमना (NV Ramana) ने अपने भाषण में डॉक्टरों के लिए आभार जताया. उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने में 798 डॉक्टरों ने अपनी जान गवाईं. जस्टिस रमना ने कहा कि वह हृदय से उन डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान दी. उनके परिवार के साथ उन्हें गहरी सहानुभूति है.

मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने कहा कि पिछले दिनों जब लोग शारीरिक और भावनात्मक रूप से टूटे हुए आइसोलेशन वॉर्ड में पड़े थे, तब वह डॉक्टर थे जिन्होंने उनकी उम्मीदें जिंदा रखीं. जब तक किसी ने उन्हें 24 घंटे पीपीई किट पहने लोगों की सेवा करते न देखा हो, बिना ठीक से आराम किए, बिना उचित भोजन किए, कई दिनों तक काम करते न देखा हो, तब तक वह उनके त्याग को नहीं समझ सकता. डॉक्टरों के कंधों पर सुपरहीरो वाला कपड़ा नहीं लटका, लेकिन आप सच्चे हीरो हैं.

National Doctors Day 2021: जानें नेशनल डॉक्टर्स डे का इतिहास, महत्व और थीम

चीफ जस्टिस ने कहा कि वह डॉक्टर बी सी रॉय को विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं, जिनकी याद में यह दिन मनाया जाता है, लेकिन 1 जुलाई को मनाए जाने वाले इस दिवस की डॉक्टरों को सच्ची बधाई तभी दी जा सकती है, जब कुछ बातों पर ध्यान देकर उनका हल निकालने की कोशिश की जाए. जस्टिस रमना ने मेडिकल संस्थाओं और सरकार के सामने यह विचारणीय प्रश्न रखे-

Advertisement

- ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर अक्सर हमले होते हैं. आखिर दूसरों की विफलता के लिए डॉक्टर को निशाना क्यों बनाया जाता है? 

Advertisement

- देश का स्वास्थ्य क्षेत्र मेडिकल प्रोफेशनल, संसाधन, दवा और आधुनिक तकनीक की कमी से ग्रस्त है.

- फैमिली डॉक्टर की परंपरा खत्म होती जा रही है. कॉरपोरेट की मुनाफाखोरी की जवाबदेही डॉक्टरों पर क्यों डाल दी जाती है?

Advertisement

- यह दुखद है कि एक योग्य डॉक्टर खुद हॉस्पिटल शुरू कर पाने में खुद को सक्षम नहीं पाता. 8-9 साल तक मेहनत से पढ़ाई करने के बाद उसे एक अच्छा वेतन पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : चीफ जस्टिस रमना के विचारों पर कितना अमल करती है सरकार?

Featured Video Of The Day
UP Politics: जब VVIP सांसद के सामने UP Police Commissioner और DM को भी बोलना पड़ा Sorry | Off Camera
Topics mentioned in this article