सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण के बाद 4 महिला जजों के साथ चीफ जस्ट‍िस की यादगार तस्वीर

कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पहली बार जज कोर्टरूम में नहीं बल्कि ऑडिटॉरियम में शपथ ली. इससे पहले सीजेआई के कोर्ट में जज अपने पद की शपथ लेते रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुप्रीम कोर्ट में अब तक महिला जजों की सबसे अधिक संख्या है.
नई दिल्ली:

नौ नए जजों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली. भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने अपने सहयोगियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. एक तस्वीर में वह सुप्रीम कोर्ट की चार मौजूदा महिला जजों जस्टिस इंदिरा बनर्जी, जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के साथ नजर आ रहे हैं. जस्टिस नागरत्ना, कोहली और त्रिवेदी ने आज शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट में अब तक महिला जजों की सबसे अधिक संख्या है.

इससे पहले अगस्ते 2018 से मई 2020 तक सबसे ज्यादा तीन महिला जज थीं. इनमें जस्टिस भानुमति, जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल थीं.

सुप्रीम कोर्ट में रचा गया इतिहास, महिला जज बी.वी. नागरत्‍ना सहित 9 जजों ने एक साथ ली शपथ

इसके अलावा जस्टिस नागरत्ना के रूप में सुप्रीम कोर्ट को पहली बार महिला मुख्य न्यायाधीश मिलेगी. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ई एस वेंकटरमैया की बेटी हैं और वह सितंबर 2027 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगी. हालांकि, उनका कार्यकाल महज 36 दिनों का रहेगा

साथ ही यह पहला मौका था जब नौ जजों ने एक साथ पद की शपथ ली. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पहली बार जज कोर्टरूम में नहीं बल्कि ऑडिटॉरियम में शपथ ली. इससे पहले सीजेआई के कोर्ट में जज अपने पद की शपथ लेते रहे हैं. 

जिन नौ नए जजों को पद की शपथ दिलाई गई, उनमें जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जितेंद्र कुमार माहेश्वरी, जस्टिस हेमा कोहली, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस सीटी रविकुमार, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article