"न्यायपालिका के दरवाजे हर नागरिक के लिए हमेशा खुले": संविधान दिवस पर CJI डीवाई चंद्रचूड़

चीफ जस्टिस (CJI On Constitution Day) ने कहा कि हम इस तथ्य का सम्मान करते हैं कि संविधान मौजूद है और यह काम करता है, जिसकी वजह से हम और ये देश चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
संविधान दिवस पर सीजेआई का संबोधन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संविधान दिवस समारोह पर सुप्रीम कोर्ट के CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachur On Constitution Day) ने देश को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि न्यायपालिका के दरवाजे हर एक नागरिक के लिए लिए हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी अदालत में आते हुए नहीं डरना चाहिए. लोगों का  विश्वास ही हमारा श्रद्धास्थान है. CJI ने कहा कि यहां आया हर एक मुकदमा संविधान के राज की मिसाल है. संविधान अन्य विवादों के साथ राजनीतिक विवाद सुलझाने का भी अधिकार देता है. बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा प्रतीक है कि संविधान न्याय के लिए कोर्ट तक पहुंचने का अधिकार भी सुनिश्चित करता है. 

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट परिसर में लगी बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने किया अनावरण

न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा-CJI

चीफ जस्टिस ने कहा कि लोग साफ हवा और साफ पानी की आस लिए भी सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हैं. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका में लोगों का भरोसा इस कदर है कि वो पोस्टकार्ड के जमाने में भी एक चिट्ठी लिखकर सुप्रीम कोर्ट से न्याय की गुहार लगाते रहे हैं और संतुष्ट होते रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स इसकी गवाह हैं. CJI ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति ने जेलों में भीड़भाड़ पर चिंता जताई थी. इस पर भी काम किया गया. उन्होंने कहा कि हमने जेलों और ट्रायल कोर्टों को आदेश को जल्द से जल्द पहुंचाने की व्यवस्था को तेज किया है. इसके अलावा सालों पुरानी जेल नियमावलियों को दुरुस्त करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है.

CJI ने बताया-क्यों मना रहे संविधान दिवस?

अंबेडकर की मूर्ति स्थापना पर CJI ने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा का अदालत तक पहुंचने का अधिकार ही संवैधानिक अधिकार और स्वतंत्रता का मूल है.  जिस तरह संविधान हमें राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने की अनुमति देता है, उसी तरह अदालत हमें विवादों को सुलझाने की अनुमति देती है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम गणतंत्र और स्वतन्त्रता दिवस मनाते हैं, फिर हम संविधान दिवस क्यों मना रहे हैं? इस सवाल का जवाब उपनिवेशवाद से मुक्ति के इतिहास में छिपा है,  जहां देशों ने स्वतंत्रता के दरवाजे केवल आत्मसंकल्प के लिए खोले. चीफ जस्टिस ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने अपने संबोधन में पूछा था कि भारत के संविधान और आजादी का क्या होगा? उन्होंने कहा भारत  ने न सिर्फ संवैधानिक लोकतंत्र को बरकरार रखा बल्कि लोगों ने इसे आत्मसात भी किया. 

क्षेत्रीय भाषाओं में हो रहा SC के फैसलों का अनुवाद-CJI

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इस तथ्य का सम्मान करते हैं कि संविधान मौजूद है और यह काम करता है, जिसकी वजह से हम और ये देश चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने स्वतंत्रता की ऊर्जा को संवैधानिक लोकतंत्र के जहाज को बनाए में सफलतापूर्वक जारी रखा है और यह आगे भी जारी रहे यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद पर कार्य किया गया.  सुप्रीम कोर्ट ने पहली बैठक के बाद से अंग्रेजी में 36,068 फैसले दिए हैं. सभी फैसले अब ई एससीआर प्लेटफॉर्म पर निःशुल्क उपलब्ध हैं.

आज हम E- SCR को हिंदी में लॉन्च कर रहे हैं. 21,388 निर्णयों का अनुवाद, परीक्षण और E- SCR पोर्टल पर अपलोड किया गया है, बाकी निर्णयों का परीक्षण किया जा रहा है. वही पंजाबी, तमिल, गुजराती, मराठी, असमिया, उर्दू, गारो, खासी और कोंकणी, बंगाली में भी अनुवादित 9276 निर्णय ईएससीआर पोर्टल पर अपलोड किए गए है. 
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब पुलिस के 7 सुरक्षाकर्मी किए गए निलंबित

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: Uttarkashi के नौगांव में भारी उफान, मलबे में दबी कई गाड़ियां |Breaking News
Topics mentioned in this article