Merry Christmas 2021: दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सभी गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई

आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग कोरोना पाबंदियों के बीच त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सभी गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने क्रिसमस (Christmas) की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, क्रिसमस के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों, विशेष रूप से अपने ईसाई भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं. इस अवसर पर हम सब ईसा मसीह के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर न्यायप्रियता और समरसता के जीवन-मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देश को क्रिसमस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी को क्रिसमस की बधाई! हम ईसा मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और विनम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया. सभी स्वस्थ और समृद्ध रहें. चारों ओर सद्भाव हो."

ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने से दुनिया भर में अरबों लोगों के लिए एक और महामारी-युक्त क्रिसमस की शुरुआत की, लोगों को एक बार फिर से महामारी के खतरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेट करना पड़ रहा है.

Advertisement

राज्य सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. हरियाणा और दिल्ली ने भी इस क्रिसमस पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं, हालांकि दिल्ली ने पूजा स्थलों को खुला रहने दिया है।.

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया, कि नए कोरोनोवायरस स्ट्रेन ने छुट्टियों की यात्रा को भी बाधित कर दिया है, ट्रैकिंग वेबसाइट Flightaware.com ने बताया कि आज दुनिया भर में 2,300 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day