"चोरी और फिर सीना जोरी भी...", BJP नेता शहजाद पूनावाला ने महुआ मोइत्रा पर कसा तंज 

कमेटी ने इस मामले में महुआ मोइत्रा को दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में कमेटी ने महुआ मोइत्रा से पहले BJP सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई का भी बयान दर्ज किया है. 

Advertisement
Read Time: 23 mins

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना

नई दिल्ली:

महुआ मोइत्रा घूसकांड मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार हमलावर दिख रही है. अब इस मामले में BJP नेता शहजाद पूनावाला ने महुआ मोइत्रा पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि चोरी और फिर सीना जोरी = महुआ मोइत्रा. बता दें कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है.

कमेटी ने इस मामले में महुआ मोइत्रा को दो नवंबर को पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में कमेटी ने महुआ मोइत्रा से पहले BJP सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई का भी बयान दर्ज किया है. 

Advertisement

बता दें कि शहजाद पूनावाला से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी महुआ मोइत्रा पर हमला बोला था. उन्होंने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी (सांसद) संपर्क में हैं. गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है. लोकसभा अध्यक्ष को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. 

Advertisement

Advertisement

पहले भी किया है ट्वीट

निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को भी सोशल मीडिया X पर लिखा था कि आरोपी सांसद पर दुबई का इतना नशा है कि मेरा भी नाम एथिक्स कमेटी के चेयरमैन को लिखे पत्र में दुबई कर दिया है. मोहतरमा ने मेरा दुबे नाम बदलकर अपने मानसिक स्थिति का वर्णन कर दिया है. हाय रे क़िस्मत? बता दें कि महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी को लिखी चिट्ठी में निशिकांत दुबे का नाम दुबई लिख दिया है. इसे लेकर निशिकांत दुबे ने चुटकी ली है. निशिकांत दुबे झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद हैं. जबकि महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से टीएमसी सांसद हैं.

Advertisement

मोइत्रा की नीयत पर उठाए सवाल

निशिकांत दुबे ने एक और पोस्ट में महुआ मोइत्रा की नीयत पर सवाल उठाए हैं? उन्होंने लिखा, "जब संसद का ईमेल आईडी या मेंबर पोर्टल किसी सांसद को मिलता है, तो हम NIC के साथ एक करार करते हैं. इसका पहला ही बिंदु यह है कि इस मेल आईडी पासवर्ड को गोपनीय रखा जाएगा. किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा. मैंने तो सोच समझकर इस करार पर हस्ताक्षर किया. डिग्री वाली ने पढ़ा कि नहीं या चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा बेच दी?"

Topics mentioned in this article