NSE की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण गिरफ्तार, 'हिमालयन योगी' के साथ साझा की थी संवेदनशील जानकारी

NSE Scam : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) गिरफ्तार, 'हिमालयन योगी' के साथ साझा की थी संवेदनशील जानकारी

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

NSE Former CEO and MD Chitra Ramakrishna arrested by CBI In New Delhi

नई दिल्ली:

NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण (Chitra Ramakrishna) को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के पहले केंद्रीय जांच एजेंसी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी थी. चित्रा रामकृष्णन ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि वो एनएसई के मामलों में एक 'हिमालयन योगी' के साथ जानकारी साझा करती रही थीं. हालांकि बाद में उस योगी की पहचान उनके पूर्व सहयोगी के तौर पर ही हुई, जिसे उन्होंने मोटे वेतन पर रखा था. सेबी ने चित्रा रामकृष्ण पर गोपनीय जानकारियां लीक करने का आरोप लगाया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तीन साल सीईओ रहीं चित्रा रामकृष्ण के बारे में इस खुलासे के बाद शेयर बाजार में हड़कंप मच गया था. इस घोटाले की जांच में देरी को लेकर भी सवाल उठे थे. चित्रा रामकृष्ण के ईमेल की जांच पड़ताल से इस पूरे घटनाक्रम का पता चला था और जांच केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी गई थी. 

'सेशेल्स जाने की रखो तैयारी...'- हिमालय वाले योगी ने NSE की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्ण से ईमेल पर कहा था 

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्‍ण के निर्णय़ों को कथित तौर पर प्रभाव डालने वाला 'हिमालय योगी' की पहचान उनके सहयोगी आनंद सुब्रमण्‍यम के रूप में हुई है. एनएसई के इस पूर्व अधिकारी  को शेयर बाजार में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई सूत्रों ने पिछले हफ्ते कहा था, एनएनसइ का पूर्व अफसर आनंद ही वह योगी था जिसने ईमेल के जरिये चित्रा के साथ तमाम संवेदनशील जानकारियों पर बातकी थी.

Advertisement

सेबी ने पहले कहा था कि आनंद की विवादित नियुक्ति उन फैसलों में से एक थी जो चित्रा रामकृष्‍ण ने कथित योगी के प्रभाव में आकर की थी. सूत्रों ने बताया कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्‍यम  के ही योगी होने का खुलासा हुआ था. जांच एजेंसी के अनुसार, इस बात के सबूत हैं कि सुब्रमण्‍यम ने ही ईमेल ID rigyajursama@outlook.com बनाई थी. जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि चित्रा रामकृष्‍णन ने अपने ईमेल आईडी rchitra@icloud.com के जरिये एनएसई से जुड़ी गोपनीय जानकारी 2013 से 2016 के बीच rigyajursama@outlook.com पर शेयर की थीं. 

Advertisement

'बाबा' को गोपनीय सूचनाएं देने की आरोपी NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्‍ण से CBI ने की पूछताछ

सूत्रों का कहना है कि एक ईमेल आईडी से आनंद सुब्रमण्‍यम  के ही योगी होने का माजरा सामने आया था. जांच एजेंसी के अनुसार, इस बात के ठोस सबूत हैं कि सुब्रमण्‍यम ने ही ईमेल बनाया था.  सूत्रों ने बताया कि चित्रा रामकृष्‍णन ने 2013 से 2016 के बीच एनएसई की सीईओ रहने के दौरान तमाम जानकारियां दूसरे मेल पर शेयर की थीं. इनमें से कुछ मेल कथित तौर पर आनंद सुब्रमण्‍यम के एक अन्‍य ईमेल आईडी पर भी चिन्हित थे. इन मेल के स्‍क्रीनशॉट सुब्रमण्‍यम के मेल आईडी से मिले. सीबीआई ने सुब्रमण्यम से 4 दिन पूछताछ की थी और फिर 26 फरवरी को उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था.सु्ब्रमण्‍यम को 2013 में एनएसई में मुख्‍य रणनीतिक सलाहकार बनाया गया था और  बाद में उन्‍हें 2015 में ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर के तौर पर प्रोन्नत किया गया था.  2016 में अनियमितता के आरोपों को लेकर सुब्रमण्यम ने एनएसई छोड़ दिया था. सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी के बाद से ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि सीबीआई अब चित्रा पर भी शिकंजा कस सकती है.

Advertisement
Topics mentioned in this article