प्रसाद में मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों को नहीं बख्शेंगे : NDTV से चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से ऐसी घटना सामने आई. नियम पहले से हैं, उन्हें मजबूती से लागू करने की जरूरत है. निगरानी न होने से कोताही बरती जाती है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के मामले पर कहा कि मिलावट पर किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते हैं. मिलावट अक्षम्य अपराध है. तेजी से सारी कमियां दूर करने का काम कर रहे हैं. सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है. NDTV से खास बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग वैल्यू एडिशन के बारे में सोच रहे हैं. ऐसी घटनाओं को न हल्के में लिया है न लेंगे. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) भी तिरुपति मामले में जांच कर रहा है.

चिराग पासवान ने पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि जगन सरकार ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसकी वजह से ऐसी घटना सामने आई. सवाल तो खड़े होंगे ही. नियम पहले से हैं, उन्हें मजबूती से लागू करने की जरूरत है. निगरानी न होने से कोताही बरती जाती है. 

चिराग पासवान ने कहा मिलावट पर किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते. कोल्ड स्टोरेज का इकोसिस्टम तैयार किया है. 100 फूड टेस्टिंग लैब का प्रावधान इस बजट में है. 100 दिनों में कई यूनिट स्थापित किए है. 25,000 माइक्रो एंटरप्राइजेज को 1,000 करोड़ की लागत से यूनिट स्थापित किए है.

मजबूती से यूपी के मुख्यमंत्री के साथ

यूपी सरकार के खाने-पीने की दुकानों पर नाम लिखने के फैसले पर चिराग पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के फैसले के साथ मैं मजबूती से हूं. नाम का नियम पहले से ही है. ये गुणवत्ता, साफ-सफाई लोगों के विश्वास के साथ जुड़ी हुई है. 

बिहार में डबल इंजन की सरकार

चिराग पासवान ने कहा कि किसी को किसी की जमीन हड़पने नहीं देंगे. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. हर संभव हर व्यक्ति की मदद की जाएगी. लैंड रिकॉर्ड ठीक नहीं हुए तो इसका दुरुपयोग संभव है. कुछ समय की तकलीफ जरूर होगी, जो सही है उनकी मदद सरकार जरूर करेगी. उनको डरने की जरूरत नहीं है.  मानवता की दृष्टि से भी हमलोग फैसला लेंगे.

अपराधी की कोई जाति नहीं होती

नवादा जिले में 34 घरों में आग लगाए जाने की घटना पर चिराग पासवान ने कहा था कि हमारा प्रतिनिधिमंडल गया था. स्थानीय प्रशासन के जांच का इंतजार. जो गलत है वो गलत है, उसका साथ कोई नहीं दे सकता. चिराग पासवान ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से मैं परहेज करता हूं. अपराधी की कोई जाति नहीं होती है. अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. नवादा में जातीयता के आधार पर हिंसा कहना जल्दबाजी. पार्टी और सरकारों की जिम्मेदारी लोगों को जोड़ने की.

Featured Video Of The Day
Delhi News: मकान मालिक ने बेडरूम-बाथरुम में लगाया खुफिया कैमरा, आरोपी ने कबूला अपराध