पटना हॉस्पिटल मर्डर: रोज हत्याएं हो रही हैं... बिहार में नीतीश पर चिराग की 'लौ' फिर हुई तेज

बिहार में चुनाव से पहले लॉ एंड ऑर्डर एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. इसे लेकर विपक्षी दल के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी भी सवाल उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लोजपा रामविलास नेता चिराग पासवान.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती अपराध दर को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
  • पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
  • चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर प्रशासन से कड़े और ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Chirag Paswan on Bihar Crime: बिहार में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ी तेजी से बढ़ा है. चुनाव से पहले राज्य की बेपटरी हुई कानून-व्यवस्था से सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी भी कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे है. पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार को जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, इससे राज्य सरकार और प्रशासन की व्यवस्था पर फिर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच चिराग पासवान ने एक बार फिर नीतीश सरकार को घेरा है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग ने उठाए सवाल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ट्वीट कर उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराधों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, "बिहार में कानून व्यवस्था आज एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों का मनोबल आसमान पर है. पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली समझ से परे है.

आज पटना के रिहायशी इलाके में स्थित पारस अस्पताल के अंदर घुसकर अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना इस बात का प्रमाण है कि अपराधी अब कानून और प्रशासन को सीधी चुनौती दे रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बढ़ते अपराधिक मामले चिंताजनक है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएगी."

Advertisement

बिहार की आपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग ने फिर उठाए सवाल, देखें पोस्ट

ऐसा नहीं है कि बिहार की आपराधिक घटनाओं पर चिराग ने पहली बार नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हो. बीते दिनों पटना और नालंदा में हुई हत्याओं के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बढती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई थी. तब हाजीपुर से लोकसभा सदस्य ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "कितने बिहारी मारे जाएंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?"

Advertisement

यह भी पढ़ें - पटना के पारस हॉस्पिटल में कैदी की हत्या, गोली मारकर मौके से फरार हुए बदमाश

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar