चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती अपराध दर को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा सरेआम गोलीबारी की घटना ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर प्रशासन से कड़े और ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई है.