"मोदी सरकार की 'लाल आंख' पर चढ़ा चीनी चश्मा...", कांग्रेस प्रमुख ने कसा केंद्र सरकार पर तंज़

मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार सुबह माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की 'लाल आंख' पर चीनी चश्मा लग गया है... क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है...?"

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्विटर पर लिखा, "क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है...?"
नई दिल्ली:

भारतीय और चीनी फौजौं के बीच अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले सप्ताह हुई झड़प को लेकर चर्चा की मांग पर संसद में जारी हंगामे का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को तंज़ कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार की 'लाल आंख' पर चीनी चश्मा चढ़ा हुआ है.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस सप्ताह बार-बार कामकाज और कार्यवाही बाधित होती रही है, क्योंकि दोनों ही सदनों में 'भारत-चीन के बीच सीमा पर हालात' को लेकर चर्चा की विपक्ष की मांग को ठुकराया जाता रहा.

मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार सुबह माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, "ऐसा प्रतीत होता है कि मोदी सरकार की 'लाल आंख' पर चीनी चश्मा लग गया है... क्या भारतीय संसद में चीन के विरुद्ध बोलने की अनुमति नहीं है...?"

बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया था, जब स्पीकर ने चर्चा की उनकी मांग को ठुकरा दिया था.

चीनी सेना के साथ हुई झड़पों पर चर्चा के लिए कांग्रेस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) तथा अन्य कुछ पार्टियां दबाव डालती रही हैं, लेकिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के दोनों सदनों में दिए गए बयान के अलावा अब तक सरकार चर्चा की मांग को ठुकराती रही है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* LAC के निकट IAF का दो-दिवसीय युद्धाभ्यास : चीन समझेगा संदेश...?
* आतंकवाद को उचित ठहराने के लिए इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म का हो रहा गलत इस्तेमाल : जयशंकर
* PM की मंशा के विपरीत भारत में चीन से आयात बढ़ा, सरकारी आंकड़े आए सामने

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10