तुर्किए और चीन के 'फेंकू' अकाउंट ब्लॉक, पाकिस्तान के दोस्तों को भारत का तुर्की-ब-तुर्की जवाब

इसके साथ ही तुर्किए ब्रॉडकास्टर TRT वर्ल्ड के एक्स हैंडल को भी भारत में बैन कर दिया गया है. इससे पहले चीन की सरकार के मुखबर ग्लोबल टाइम्स के एक्स अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तुर्की के राष्ट्रपति के साथ पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 'भाईजान' बने देशों को भी उसी अंदाज में जवाब मिल रहा है. भारत के खिलाफ चीन की झूठ मशीन ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट बंद करने के बाद उसकी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी को भी ब्लॉक कर दिया गया है.  इसके अलावा पाकिस्तान के हाथ में ड्रोन थमाने वाले तुर्किए के ब्रॉडकास्टर टीआटी वर्ल्ड के हैंडल पर भी भारत में ताला लगा दिया गया है. 

तुर्की को लेकर भारत के अंदर भी जबर्दस्त गुस्सा है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने सोमवार को दिल्ली में 700 से अधिक व्यापारिक संगठनों से चीन और तुर्की के साथ सभी प्रकार के व्यापार को रोकने की अपील की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा, चीन और तुर्की ने भारत-पाक संघर्ष में प्रतिद्वंद्वी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, चीन को भारतीय बाजारों से काफी लाभ होता है, क्योंकि देश भर में इसके उत्पादों का व्यापक रूप से व्यवसायों में उपयोग किया जाता है. इसके बावजूद, वह (चीन) गैर-मित्रतापूर्ण रुख अपनाना जारी रखे है. ऐसे देशों पर हमारी आर्थिक निर्भरता पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है. 

अरुणाचल में चीन के दखल पर भारत ने सुनाई दो टूक

बता दें कि भारत सरकार ये फैसला उस समय लिया है जब अरुणाचल प्रदेश में चीन के दखल को लेकर केंद्र ने चीन को दो टूक सुना दी है. चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों का नाम बदलने के प्रयास पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने इसे लेकर कहा कि ये व्यर्थ और निरर्थक प्रयास है. हम चीन के इस प्रयास को पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं. हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा था और है और हमेशा रहेगा.

विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नामकरण करके अपने बेतुके और व्यर्थ प्रयासों में लगा हुआहै. हम इन प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं.

Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article