मोतिहारी: मिड डे मील खाने से 2 दर्जन बच्चे बीमार, छात्रों की खराब हालत देख स्कूल छोड़ भागे शिक्षक

रसोईया के अनुसार खाना खाते समय आलू के चोखा में मोबिल जैसा स्वाद आ रहा था. उसके बाद शरीर में जलन और पेट में दर्द शुरू हो गया, फिर उल्टी होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मिड डे मील खाने से बीमार सभी बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मोतिहारी (बिहार):

मोतिहारी के पकड़ीदयाल प्रखंड स्थित सिसहनी मध्य विद्यालय में एमडीएम का भोजन खाने से दो दर्जन छात्र बीमार हो गए. एमडीएम का भोजन करने के बाद छात्रों को उसका स्वाद अच्छा नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने उस भोजन को फेंक दिया. इसके कुछ देर बाद छात्र-छात्राओं के पेट में दर्द होने लगा. बच्चों ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की तो वो विद्यालय बंद कर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलने पर परिजन विद्यालय पहुंचे और सभी बीमार बच्चों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.

मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद सभी बच्चों की स्थिति में सुधार है. घटना की जानकारी मिलने पर पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रविंद्र समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. बताया जा रहा है कि पहले मध्याह्न भोजन बनाने वाले रसोईया दीनानाथ सिंह ने खाना खाया और बच्चों को भोजन करने से मना किया. जिस कारण अधिकांश बच्चों ने भोजन नहीं किया. लेकिन शिक्षकों के दबाव पर 2 दर्जन से अधिक बच्चे भोजन कर चुके थे. जब भोजन करने वाले बच्चों की स्थिति खराब होने लगी, तब विद्यालय के सभी शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार हो गए. जबकि सभी शिक्षक स्थानीय गांव के ही रहने वाले हैं.

रसोईया के अनुसार खाना खाते समय आलू के चोखा में मोबिल जैसा स्वाद आ रहा था. उसके बाद शरीर में जलन और पेट में दर्द शुरू हो गया, फिर उल्टी होने लगी. यही स्थिति दो दर्जन बच्चों की भी होने लगी. जिसका इलाज कुछ देर तक ग्रामीणों के द्वारा किया गया, लेकिन सुधार नहीं होने पर सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.

Advertisement

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीओ कुमार रविंद्र ने एंबुलेंस भेजकर सभी बीमार बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल पकड़ीदयाल में भर्ती कराया. जहां रसोईया समेत सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. बीमार बच्चों में अंकित कुमार, सचिन कुमार, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, महिमा कुमारी, निशा कुमारी, नगमा कुमारी, रंजीत कुमार, अनामिका कुमारी, रोशन कुमार, दीपक कुमार सहित दो दर्जन बच्चों का फूड प्वाइजनिंग का इलाज चल रहा है.

Advertisement

इलाज कर रहे चिकित्सक फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चों की स्थिति खराब होने की बात बता रहे हैं. सभी बच्चों की स्थिति ठीक है. डॉक्टर के रिपोर्ट के अनुसार विद्यालय में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharavi Project से बदलेगी 2 लाख लोगों की जिंदगी, Rahul Gandhi फैला रहे गलत जानकारी: CM Eknath Shinde