12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को 16 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

कोविड-19 (Covid-19) से सुरक्षा को लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर घोषणा की है कि 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा. उन्होंने ट्वीट किया है कि बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है. साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे. मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं.

मार्च की शुरुआत में ही केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि देश में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के तीन करोड़ से अधिक किशोरों का कोविड-19 टीकाकरण पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि युवा भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले मुकाम पर ले जा रहा है. मांडविया ने ट्वीट किया था कि 15 से 18 वर्ष आयु समूह के तीन करोड़ से अधिक किशोरों का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। युवा भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को अगले मुकाम पर ले जा रहा ! सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन.''

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 2,503 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. कोविड केसों में 19.6 फीसदी गिरावट आई है. कोरोना के अब तक कुल 42,993,494 केस सामने आ चुके हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 36,168 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,,377 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 42,441,449 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 515,877 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,61,318 वैक्सीनेशन हुआ है. अब तक कुल 1,80,19,45,779 हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election