SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग बोले चीफ ऑफ फ्लाइट आपरेशन कैप्टन अरोड़ा, 'एक इंजन चलाकर उतारा गया प्लेन'

चीफ ऑफ फ्लाइट आपरेशन कैप्टन (Chief of Flight Operations Captain) गुरुचरण अरोड़ा ने एनडीटीवी को बताया कि इंजन नंबर 1 में बर्ड हिट (Bird hit) के कारण चिंगारी दिखीं थी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

पटना से दिल्ली (Delhi) जा रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान के इंजन में रविवार को आग लगने के बाद पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. इस पर चीफ ऑफ फ्लाइट आपरेशन (Chief of Flight Operations) कैप्टन गुरुचरण अरोड़ा ने एनडीटीवी को बताया कि इंजन नंबर 1 में बर्ड हिट के कारण चिंगारी दिखी थी. जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हवाई जहाज जब टेक ऑफ कर रहा था तभी वर्ड हिट के कारण चिंगीरी निकलती दिखी. इसके बाद पायलट ने सूझबूझ से एक इंजन को बंद कर दिया. और प्लेन को पटना एयरपोर्ट पर वापस उतारा गया. इसके बाद इंजीनियर्स की टीम ने जांच की तो पाया कि इंजर नंबर 1 पर बर्ड हिट होने के कारण चिंगानी निकलती हुई दिखी थी. जिसके बाद प्लेन को एक इंजन चलाकर उतारा गया.

हालांकि एक इंजन के द्वारा प्लेन को चलाना या लैंड कराना दोनों अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन पायलटों को इसीलिए प्रशिक्षण दिया जाता है कि वो कुशलतापूर्वक जहाज को लैंड करा सकें. जिस विमान में चिंगारी निकली है उसकी इंजीनियर्स जांच करेंगे. इसके बाद विमान के इंजन की जांच होगी और फिटनेस अप्रूवल मिलने के बाद ही प्लेन को दोबारा सेवा में लिया जाएगा.    

ये भी पढ़ें: पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द करने के साथ कई का समय बदला, बिहार से जुड़ी कई रेलगाड़ियां शामिल

Advertisement

बता दें कि आज पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट की विमान के इंजन में शनिवार को आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. जानकारी अनुसार 191 यात्रियों और चालक दल से भरी स्पाइसजेट विमान 737-800 विमान के बाएं इंजन में टेकऑफ कुछ मिनटों बाद ही एक पक्षी के टकराने के कारण आग लग गई थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने दी आग लगने की सूचना
स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की सूचना दी गई थी, जिसके बाद पटना हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. उड्डयन नियामक के अनुसार, पक्षी के टकराने के परिणामस्वरूप इंजन में आग लग गई, जिसे बाद में प्रक्रिया के अनुसार बंद कर दिया गया. घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें : Weather Report: दिल्ली में आज भी रिमझिम फुहार, NCR समेत उत्तर भारत में मौसम अभी बना रहेगा सुहाना; जानें- IMD का ताजा पूर्वानुमान

Advertisement
Topics mentioned in this article