मेघालय में मतगणना से पहले संगमा ने हिमंत विश्व शर्मा से गुवाहाटी में की मुलाकात

CM कोनराड के. संगमा ने मेघालय के विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की. मेघालय विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हुआ था और मतगणना बृहस्पतिवार को की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एनपीपी के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान
शिलांग:

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत पूर्वोत्तर विकास गठबंधन (एनईडीए) के प्रमुख शर्मा और संगमा की मुलाकात मंगलवार रात गुवाहाटी के एक होटल में हुई. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "संगमा कल रात गुवाहाटी में थे और उनके दोस्त शर्मा उनसे मिलने होटल पहुंचे."

चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने तथा संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के अनुमान जताए जाने के बीच यह बैठक हुई है. मेघालय विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हुआ था और मतगणना बृहस्पतिवार को की जाएगी. एनपीपी के नीत मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के हिस्से के रूप में भाजपा और एनपीपी मेघालय में पिछले पांच वर्षों से सरकार चला रही हैं, लेकिन दोनों दलों ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया था कि त्रिपुरा, नागालैंड या मेघालय में से किसी में भी त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा. कुछ चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में त्रिपुरा और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा होने का अनुमान जताया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rudraprayag Landslide | Dharali Rescue Operation | Monsoon Update | Weather News | News Minutes