मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा- सूत्र

सूत्रों के अनुसार- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए करीब 40-45 कर्मियों/जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है.

Advertisement
Read Time: 1 min

केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner ) राजीव कुमार (Rajiv Kumar ) को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी है. सूत्रों के मुताबिक- गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को इस कार्य के लिए करीब 40-45 कर्मियों/जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है. बताया जा रहा है कि खतरे की आशंका के चलते उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया है. 

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरा संबंधी धारणा रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई थी. ये कदम 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उठाया गया है. आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे.

गौरतलब है कि राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने 15 मई, 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था. इससे पहले 1 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग में राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.