गोवा में दलबदली पर बोले चिदंबरम: इस बार हमारा घर सुरक्षित, लेकिन चोर...

चिदंबरम ने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में चुने गए किसी भी कांग्रेस विधायक को इस बार गोवा में भाजपा अपनी तरफ नहीं ला सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
चिदंबरम ने कहा इस बार हमारा घर में अच्छी सुरक्षा है
पणजी:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू के कारण गोवा को आजाद करवाने में देरी नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह "इतिहास को विकृत करने का एक हताश प्रयास" था. उन्होंने कहा  कि भारत के पहले प्रधानमंत्री ने गोवा को मुक्त करने के लिए सही समय पर हस्तक्षेप किया था. पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में चिदंबरम ने इस बात पर भी जोर दिया कि आगामी विधानसभा चुनावों में चुने गए किसी भी कांग्रेस विधायक को इस बार गोवा में भाजपा अपनी तरफ नहीं ला सकेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार "हमारा घर में अच्छी सुरक्षा है, हालांकि "चोर" अभी भी बाहर है लेकिन जनता "उसे सबक सिखाएगी".

उन्होंने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ, मतदाताओं के लिए यह स्पष्ट होता जा रहा है कि उन्हें भाजपा या कांग्रेस में से चयन करना है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसी "छोटी पार्टियों" गैर-भाजपा वोट को विभाजित करने में जुटी हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर आरोप..." वोट के लिए जनरल रावत के 'कट आउट' का किया इस्तेमाल "

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की हालिया आलोचना कि नेहरू के कारण गोवा की आजादी में देरी हुई, इसके बारे में पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि यह "इतिहास को विकृत करने और फिर से लिखने का एक और हताश प्रयास है".

Advertisement

चिदंबरम ने कहा, "मोदी और शाह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के विश्व के इतिहास को नहीं जानते हैं. वे आजादी के बाद के भारत के इतिहास को नहीं जानते हैं, खासकर 1947-1960 के बारे में. वे नहीं जानते कि जवाहरलाल नेहरू ने कितनी अकलमंदी से भारत को उस स्थिति में पहुंचाया जहां भारत शांति का चैंपियन और गुटनिरपेक्ष आंदोलन का स्वीकृत नेता बन गया."

Advertisement

सोनिया गांधी ने कई सालों से नहीं भरा है अपने घर व अन्य प्रॉपर्टी का किराया, RTI में हुआ खुलासा

Advertisement

उन्होंने कहा कि नेहरू ने गोवा को आजाद कराने के लिए सही समय पर हस्तक्षेप किया और यही वजह है कि उस समय सैन्य कार्रवाई के खिलाफ एक भी आवाज नहीं उठी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News