छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ (Chhatisgrh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सुरक्षा बलों ने पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली (Naxalite) को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य महंगू के रूप में हुई है. 
दंतेवाड़ा:

छत्तीसगढ़ (Chhatisgrh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में सुरक्षा बलों ने पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली (Naxalite) को मुठभेड़ में मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नेडानार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य डेंगा देवा उर्फ महंगू को मुठभेड़ में मार गिराया है. महंगू के ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद डीआरजी दल को गश्त में रवाना किया गया था.

दल जब नेडानार गांव के जंगल में पहुंचा तब दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि नक्सली की पहचान कटेकल्याण एरिया कमेटी के सदस्य महंगू के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Mahila Samman Yojana BREAKING: NDA सरकार जुलाई में शुरू कर सकती है योजना- सूत्र | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article