छत्तीसगढ़ : विक्षिप्त महिला से बलात्कार, प्राइवेट पार्ट में रॉड डाला, मरने के बाद भी शव को कुचला

महिला की मौत हो जाने पर उसने शव को इतनी बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया कि पुलिस को लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है लेकिन जब ऑटोप्सी रिपोर्ट आई तो महिला के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ. पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जॉजगीर चांपा जिले में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. मानसिक रूप से विक्षिप्त 56 वर्षीय महिला के साथ न सिर्फ बलात्कार किया गया बल्कि उसे गहरी प्रताड़ना दी गई और बाद में मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को कुचल दिया गया, ताकि उसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

यह मामला जिले के डभरा थाना  क्षेत्र की है, जहां एक विक्षिप्त महिला रहती थी. आठ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई और दो साल पहले मां का साया भी सर से उठ चुका था. पिता के साथ काम करने वाली एक रिटार्यड महिला उसे खाना-पानी देती थी और विक्षिप्त महिला बगल की दुकान के फुटपाथ पर सोती थी.

घटना 5 अप्रैल की रात 10 बजे के बाद की है, जब पीड़िता खाना खाकर फुटपाथ पर सो रही थी, तभी किशन यादव नामक 31 साल के युवक ने महिला से जबरन बलात्कार किया. पहले तो उसने पीड़िता का बाल पकड़कर घसीटते हुए नजदीक के पार्क में ले गया और वहीं बलाात्कार किया. जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसकी आंखों पर घूंसे मारे और लात मारी. इससे भी जी नहीं भरा तो उसने महिला के  प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दिया.

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में उपचुनाव को लेकर बीजेपी के "मामा" और कांग्रेस के "काका" में जुबानी जंग

महिला की मौत हो जाने पर उसने शव को इतनी बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया गया कि पुलिस को लगा कि यह एक सड़क दुर्घटना का मामला है लेकिन जब ऑटोप्सी रिपोर्ट आई तो महिला के साथ हुई दरिंदगी का खुलासा हुआ. पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ऑटोप्सी रिपोर्ट में इसे हत्या बताया गया था. पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी और उसे सड़क पर घसीटा गया था. अंतिम ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला कि उसके पेट पर लात मारी गई, आंखों पर मुक्का मारा गया, प्राइवेट पार्ट को रॉड से और सिर को बोल्डर से कुचला गया.

‘पति की इच्छा अनुरूप पत्नी का नहीं ढलना बच्चे की अभिरक्षा से वंचित करने का निर्णायक कारक नहीं'

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा, "जांच के बाद 31 वर्षीय किशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने अपराध कबूल कर लिया है. उसने कहा कि जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसने उसे बालों से पकड़ लिया और उसे पास के एक सुनसान भूखंड में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News