छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 34 वर्षीय व्यक्ति ने विवाहेतर संबंध के शक में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात की है, जब जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री गांव में उमेंद्र केवट ने अपनी पत्नी तथा दो बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. बच्चों की उम्र क्रमश: पांच वर्ष, चार वर्ष और दो वर्ष है.
सिंह ने बताया कि पुलिस ने केवट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में केवट ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी.
Featured Video Of The Day
Bihar में भी UP स्टाइल में अपराधियों का इलाज | Bulldozer | Yogi | Samrat Choudhary | Syed Suhai














