विस्फोटक, साहित्य, कैश... गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के डंप में और क्या मिला?

SP निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हासिल.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के नेक्सेस को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गरियाबंद पुलिस, STF और CRPF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों का डंप (Naxal Dump)  बरामद किया है. डंप से 8 लाख रुपए नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.

8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री जब्त

SP निखिल राखेचा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में एक अच्छी सफलता हासिल हुई है. एक संयुक्त अभियान में गरियाबंद पुलिस, STF, कोबरा और CRPF की टीमें शामिल थीं. उन्होंने नक्सलियों का डंप बरामद किया है. उसमें 8 लाख रुपए कैश, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य डायरी बरामद की गई हैं. इस मामले में FIR दर्ज़ की गई है.

नक्सलियों पर बड़ा एक्शन

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब जब्त किए गए 8 लाख रुपए का सोर्स भी पता किया जाएगा कि नक्सलियों ने यह पैसा किससे इकट्ठा किया. इसमें शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. लगातार ये कोशिश की जा रही है कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उनको शासन की नीतियों का लाभ दिया जाए.

Featured Video Of The Day
Bihar National Anthem Controversy: RJD ने Nitish Kumar को बताया खलनायक, BJP ने दिया ये जवाब
Topics mentioned in this article