छत्तीसगढ़ : पांच दिन पहले अपहृत इंजीनियर और मजदूर को नक्सलियों ने सुरक्षित रिहा किया

नक्सलियों ने दोनों को राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर बीजापुर जिले के उसी स्थान पर रिहा किया जहां से उनका अपहरण किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण क्यों किया था और जल्द पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी.
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादियों द्वारा बेदरे से अपहृत किए गए सब इंजीनियर और राज मिस्त्री को रिहा कर दिया गया है. करीब 5 दिन पहले सब इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव का माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल से अपहरण कर लिया था. पिछले 5 दिनों से सब इंजीनियर अशोक पवार का परिवार रिहाई के लिए जंगलों की खाक छान रहा था. पीड़ित पत्नी और बच्ची की अपील रंग लाई. एसपी कमलोचन कश्यप ने दोनों के सही सलामत वापस लौटने की पुष्टि की है.

VIDEO: रेड कार्पेट बिछा पुलिसवालों ने ऐतिहासिक आयोजन में  2 लाख किलो गांजा किया स्वाहा, ₹200 करोड़ थी कीमत

पुलिस के मुताबिक इंजीनियर अशोक पवार और मजदूर आनंद यादव का नक्सलियों ने 11 फरवरी को अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने दोनों को राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर बीजापुर जिले के उसी स्थान पर रिहा किया जहां से उनका अपहरण किया गया था. अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि नक्सलियों ने दोनों का अपहरण क्यों किया था और जल्द पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी.

झारखंड में ग्रामीणों ने पूर्व नक्सली की हत्या कर शव को जलाया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महारथी, सत्ता के सारथी Devendra Fadnavis | NDTV India
Topics mentioned in this article