छत्‍तीसगढ़ : गरियाबंद में मुठभेड़ में 16 नक्‍सलियों के मारे जाने की खबर; 1 करोड़ का इनामी भी ढेर

बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन
रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ (Chhattisgarh Encounter) की खबर आ रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले लगभग 36 घंटे से ज्यादा वक्त से नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो रही है. अब तक कुल 16 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है. 1 करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि कल सुबह से कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गरियाबंद मुठभेड़ पर आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. एके 47, SLR, INSAS और अन्य ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है:.

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि नक्सलवाद को एक और करारा झटका. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है.

सुरक्षाबलों की 10 टीम मुठभेड़ में शामिल

मुठभेड़ के बाद कि गई सर्चिंग के दौरान कल दो नक्सलियों ( एक महिला,एक पुरुष ) के शव मिले थे. इस दौरान एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना जताई गई है. जो नक्सली मारे गए हैं, फिलहाल उनके शवों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

नक्सलियों की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों का एक्शन

ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कुल्हाड़ी घाट के जंगल (Kulhadi Ghat Forest) में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना के मिलने के बाद ओड़िशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक साथ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन लांच किया. कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?